मुरैना।जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और ऑक्सीजन की किल्लत को देखकर शहर के समाजसेवी और व्यापारी भी अब मदद को हाथ बढ़ाने लगे हैं. मुरैना शहर के समाजसेवियों ने कोरोना के मरीजों के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का ऐलान किया है. इसके बाद इंडस्ट्री एरिया के उद्योगपति और तेल व्यापारियों ने जिला अस्पताल प्रबंधन को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं.
बड़वानी पहुंची 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 25 बाईपेप और पांच वेंटिलेटर
जिला अस्पताल को मिले 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण जिला अस्पताल में कोविड आईसीयू और कोविड वार्ड में मरीजों को भर्ती होने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत भी आए दिन देखने को मिल रही है. जिसके कारण पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से 3 कोरोना के मरीजों ने दम तोड़ दिया था. जिसको लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल में कुल 40 ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर पहुंचे हैं. इनमें से 15 कंसंट्रेटर तो सिविल सर्जन ने खरीदे हैं. जबकि 25 कंसंट्रेटर मुरैना के उद्योगपति और व्यापारियों ने जिला अस्पताल को दान में दिए गए हैं. ये कंसंट्रेटर 1 मिनट 10 लीटर ऑक्सीजन हवा से बनाते हैं और दो नोजल होने के कारण एक साथ दो मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकते हैं.