मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए जरूरी निर्देश - Madhya Pradesh

मुरैना कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस प्रशासन के साथ मतदान के मद्देनजर बैठक की. इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश दिए.

कलेक्टर और पुलिस प्रशासन की बैठक

By

Published : Apr 20, 2019, 10:10 PM IST

मुरैना। लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस कॉन्फ्रेन्स हॉल में पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर प्रियंका दास और एसपी असित यादव ने अधिकारियों को मतदान के समय आने वाली परेशानियों को लेकर निर्देश दिए.


इस दौरान एसपी ने ईवीएम मशीन खराब होने वाली परेशानी को हैंडल करने पुलिस अधिकारियों को तरीके बताए. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कई जगहों पर ऐसे हालात बनते हैं, जिसमें सभी अधिकारियों को अच्छे से निपटने की जरूरत होती है. चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन एवं पुलिस की महती जिम्मेदारी है, इस जिम्मेदारी को पुलिस प्रशासन गंभीरता से निभाए.

कलेक्टर बैठक लेती हुई


निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने शनिवार को पुलिस कांफ्रेंस हॉल में आयोजित मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को दिए कई निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 10 से 12 मतदान केंद्रों पर सेक्टर ऑफिसर रहेंगे. सेक्टर ऑफिसर चिन्हित मतदान केंद्र पर ही रात्रि में रुकेंगे, यह पुलिस सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि मशीन की विश्वनीयत बनाए रखने के लिए पुलिस अफवाह से सावधान रहे.


मतदान के अंदर 4 व्यक्ति से अधिक वॉटर न पहुंचे, यह पुलिस प्रशासन को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि अधिकतर मतदान केंद्रों को बेव से जोड़ा जा रहा है, इसकी निगरानी आयोग भी करेगा. यह भी बताया गया कि मशीन खराब होने पर जल्द बदल कर दूसरी लगाई जाए. साथ ही पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचकर जल्द से मतदान सुचारु रुप से चालू कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details