मुरैना। जिले में कांग्रेस कमेटी और उसकी इकाइयों ने गुना मामले पर मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल अतिक्रमण हटाने के दौरान दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस मामले को कांग्रेस ने तूल देना शुरू कर दिया है और आज आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
गुना में दलित परिवार के साथ हुई बर्बरता का कांग्रेस ने किया विरोध, ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग - कमलनाथ सरकार
गुना मामले पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही है.
![गुना में दलित परिवार के साथ हुई बर्बरता का कांग्रेस ने किया विरोध, ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग Memorandum assigned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8063483-thumbnail-3x2-i.jpg)
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में किसान कांग्रेस और कांग्रेस के दलित संगठनों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की है.
जिलाध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी आरोप लगाया और कहा कि वह दलित और वंचितों की लड़ाई के लिए कमलनाथ सरकार के समय सड़कों पर उतरने की धमकी दिया करते थे, लेकिन अब उनके गृह क्षेत्र गुना में दलित परिवार के साथ खराब व्यवहार किया गया और सिंधिया चुप हैं. जिलाध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मामले पर सरकार का विरोध करने की बात कही है.