मुरैना। जिले में दो दिन पहले चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, बीजेपी के प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. गिर्राज दंडोतिया ने इमरती देवी को लेकर कमलनाथ के दिए गए बयान पर एक चुनावी सभा के मंच से भाषण में कहा कि कमलनाथ ने यदि ये बयान दिमनी विधानसभा के आसपास भी दिया होता, तो उनकी लाश यहां से जाती. मंच से गिर्राज दंडोतिया के बयान देने के बाद, एक निजी न्यूज चैनल में भी अपने बयान को दोहराया था, जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है. प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनिवास रावत और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया, साथ ही मुख्यमंत्री और गिर्राज दंडोतिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और एफआईआर दर्ज करने के साथ ही प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करने की मांग की.
'आइटम' और 'लाश' वाले बयान के बाद अब चुनाव आयोग से शिकायत, पढ़िए पूरा मामला
बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
मध्यप्रदेश की 28 सीटों के रण में दोनों ही प्रमुख दल के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस चुनाव में विकास के मुद्दे को छोड़कर नेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत रूप से टिप्पणी करते नजर जा रहे हैं. दिमनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्यशी गिर्राज दंडोतिया ने कमलनाथ को लेकर दिए धमकी भरे बयान पर सियासत गरमा गई है. विवादित बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर FIR और प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी भी दी है, कि अगर कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन कांग्रेस को धरना प्रदर्शन आंदोलन करना पड़ेगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा का कहना है कि इस मामले में अभी वीडियो देखकर बयान की क्लिपिंग चुनाव आयोग के लिए भेज दी है. अब चुनाव आयोग जो भी निर्देश देता है उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.