मुरैना। जिले की कलेक्टर प्रियंका दास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में साफ-सफाई और भवन की पुताई के निर्देश दिए है. साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती एक मात्र बच्चे को देखकर स्टाफ पर भड़क गई.
औचक निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर, डॉक्टर और परियोजना अधिकारी के वेतन काटने के निर्देश - surprise inspection
मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा में औचक निरीक्षण करने पहुंची. जहां उन्होंने लापरवाही के लिए डॉक्टर और स्टाफ को जमकर फटकार लगाई.
स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर
कलेक्टर जब पोषण पुनर्वास निरीक्षण करने पहुंचीं, तो वहां उस समय मात्र एक बच्चा भर्ती था. जिसे देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्टाफ को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने स्टाफ को ठीक से रिकॉर्ड मेंटेन करने की हिदायत दी है.
कलेक्टर ने गंभीर लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और तीन डॉक्टरों के 10 दिन के वेतन और महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी नीलिमा दलाल का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है.