मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना: 'बेड खाली नहीं, कोविड मरीजों को भर्ती करने से इंकार'

By

Published : Apr 26, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 9:20 PM IST

जिला कलेक्टर के आदेश के बाद जिला अस्पताल के गेट पर गैर इस सूचना को लेकर एक पर्चा भी चस्पा कर दिया गया है.

patient sitting at the district hospital gate
जिला अस्पातल के गेट पर बैठे मरीज

मुरैना।जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने एक अजीबो- गरीब फरमान जारी किया है. कलेक्टर के आदेश के बाद जिला अस्पताल के मुख्य गेट और इमरजेंसी गेट पर एक आदेश चिपकाया गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि बेड खाली नहीं होने के कारण कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. ऑक्सीजन सिर्फ भर्ती मरीजों के लिए ही उपलब्ध है. जब ये फरमान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में ये पर्चा हटवा दिया.

जिला कलेक्टर का आदेश

मरीजों की हो रही अनदेखी

जिला अस्पताल के सामने एक महिला मरीज भर्ती होने के लिए बैठी हुई है, लेकिन इस आदेश के बाद महिला की अनदेखी की जा रही है. उसे भर्ती नहीं किया जा रहा है. जो भी इस आदेश को पढ़ रहा है, वह इससे नाराज है. वहीं, कलेक्टर का ये फरमान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में कलेक्टर और राजनेताओं के खिलाफ आक्रोश है.

जिले में कोरोना महामारी से लगातार मौतें हो रही हैं. इसके बाद भी कलेक्टर ने गैर जिम्मेदाराना पर्चा अस्पताल गेट पर चस्पा करा दिया है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कलेक्टर कोरोना के मरीजों के प्रति कितने संवेदनशील हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details