मुरैना। सीएम कमलनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में शुरू की गई भू माफिया विरोधी मुहिम जारी है. इसी कड़ी में नगर निगम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सिद्ध नगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया. साथ ही भौडेरी में करीब 3 बीघा जमीन पर उगाई गई फसल को भी जब्त कर लिया है.
जिला प्रशासन ने हटवाया सरकारी जमीन से कब्जा, फसल भी जब्त - मुरैना
मुरैना में कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते अवैध कब्जे हटवाए. साथ ही सरकारी जमीन पर उगाई जा रही फसल भी जब्त कर ली.
शहर के जौरा खुर्द के तहत आने वाले 12 फुटा मंदिर के पास स्थित पौने दो बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. कलेक्टर प्रियंका के निर्देशन के बाद एसडीएम आरएस बाकना की अगुवाई में राजस्व, पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए. साथ ही 12 फुटा मंदिर के बगल से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई बाउंड्री को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम,नगर निगम आयुक्त से अतिक्रमणकारियों की जमकर बहस भी हुई.
वहीं अतिक्रमणकारियों ने परसीमन के बाद नगर निगम में शामिल हुए भौडेरी ग्राम पंचायत में भी महादेव मंदिर से लगी पौने तीन बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. जिस पर बाउंड्री वॉल और पक्का मकान के साथ-साथ गेहूं व अन्य फसल उगाई जा रहीं थी. प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की चेतावनी के साथ ही जमीन पर उगाई गई फसल को कब्जे में ले लिया है. फसल आने के बाद उसे बेचकर जो राशि वसूल होगी, उसे सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा.