मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोर पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प और फायरिंग, महिला सहित 6 लोग घायल - mp news

देवगढ़ थाना इलाके में चोरों को पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. जिसमें महिला सहित 6 लोग घायल हो गए.

पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद

By

Published : Jun 7, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 1:34 PM IST

मुरैना। जिले के देवगढ़ थाना इलाके के खुलावली गांव में चोरों को पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्रामीणों के साथ मारपीट और फायरिंग भी की, जिसके कारण लोग घायल हुए.

पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गांव में चोरों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. यहां पुलिस दबिश देने गई थी. इस दौरान कुछ लोग छत से कूदे, जिससे वे घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है.

घटना में कब क्या-क्या हुआ
⦁ पुलिस को जानकारी मिली कि एक संगठित गिरोह चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहा है और वे गांव के कुछ घरों में रुककर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
⦁ पुलिस ने जब इसकी जांच की, तो पता चला कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ लोग हैं, जो अंधेरे का फायदा उठाकर कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
⦁ इसी सिलसिले में पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर दबिश दी.
⦁ ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और मारपीट के साथ ही गोलियां चलाईं.
⦁ जिससे एक महिला सहित तकरीबन 6 लोग घायल हो गए.
⦁ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
⦁ ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उनके घरों पर कोई चोर नहीं रुकते हैं. जिन लोगों के घरों पर रुकते होंगे, उनके यहां कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने पूरे गांव के साथ अभद्रता की है.
⦁ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि रेत के ट्रैक्टर चलने पर पुलिस उनसे 50 हजार रुपए भी मांग रही है.
⦁ वहीं एसपी का कहना है कि ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं. पुलिस दबिश देने गई थी, जिसमें कुछ लोग पुलिस के डर से छत से कूदे हैं और घायल हो गए हैं. यहां कोई गोली कोई नहीं चली है.

Last Updated : Jun 7, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details