मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य निदेशक ने नाग पंचमी पर न्याय के देवता की पूजा-अर्चना की - ayush director nk agrawal

आयुष विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी एनके अग्रवाल ने न्याय के देवता शनिदेव के समक्ष नाग पंचमी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर आम लोगों को अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

shani temple
शनि मंदिर

By

Published : Jul 26, 2020, 8:03 AM IST

मुरैना। शनिवार को पूरे देश में नाग पंचमी मनाया गया, जगह जगह नाग देवता की पूजा-अर्चना की गई. कोरोना संक्रमण काल में आयुष विभाग के निदेशक एनके अग्रवाल ने जिले के अति पर्वत स्थित शनि मंदिर पहुंचकर नाग पंचमी के अवसर पर शनि देवता की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

शनिदेव की पूजा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का लगातार प्रभाव बढ़ता जा रहा है और इससे बचाव के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधियां वितरित कर रही है. ताकि आम नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. आयुष विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी एनके अग्रवाल ने न्याय के देवता शनिदेव के समक्ष नाग पंचमी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर आम लोगों को स्वस्थ रखने व कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूजा-अर्चना की.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शहर भर में प्रशासन कई एहतियात बरत रहा है. वहीं मंदिर आदि में भी पूजा के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. साथ ही प्रदेश भर में रविवार और शनिवार को टोटल लाॅकडाउन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details