मुरैना। कांग्रेस की किसान खाट महापंचायत में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. जहरीली शराब कांड मामले में दिग्विजय सिंह ने जिला प्रशासन, जिला पुलिस और आबकारी विभाग पर पैसे लेकर इन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, वहीं उन्होंने कहा कि इस कारोबार में बीजेपी नेताओं को लाखों रुपये मिलते हैं.
सरकार पर दिग्विजय सिंह के आरोप शराब में बीजेपी नेताओं का कमीशन
मुरैना के छैरा, मानपुर सहित दिमनी के छिछावली गांव मे जहरीली शराब से 25 लोगों की हुई मौत के मामले में दिग्विजय सिंह ने प्रशासन, सरकार और बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस बल, आबकारी विभाग सहित बीजेपी नेताओं का इन्हें संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा प्रदेश के हर जिले में इस समय नकली शराब बन रही है. इस अवैध शराब से सरकार से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को हर महीने मोटी रिश्वत मिलती है.
कृषि में पूंजी पतियों के लिए प्रवेश के द्वार कृषि कानून
दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए यह तीन कानून लाई है. पर देश के किसान जिस तरह से 2 महीने से अपनी मांगों पर आंदोलन कर रहे हैं, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं. हमारा दायित्व बनता है कि हम उनका समर्थन करें. अगर यह कानून लागू हो गए तो किसानों की उपज का व्यापार पूरी तरह से उद्योगपतियों के पास पहुंच जाएगा.
30 जनवरी को राजभवन का होगा घेराव
26 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने की बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि सभी के साथ बैठक कर जो भी तय होगा बता दिया जाएगा. इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने ये भी बताया कि किसानों के समर्थन में 30 जनवरी को कांग्रेस राजभवन में राज्यपाल का घेराव करेगी.
नेताओं के साथ दिग्विजय सिंह चंदा देने के सवाल पर जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर पर दिए गए चंदे को लेकर बीजेपी के सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी को तो हमेशा आपत्ति रहती है. चंदा दे दो तो आपत्ति और ना दो तो आपत्ति.