मुरैना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. जहां विभिन्न मंदिरों में पूजा की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल का देते हुए अवैध उत्खनन को लेकर सीएम शिवराज और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. साथ ही 5 राज्यों में हो रहे चुनाव में मतदाताओं से जाति, धर्म से ऊपर उठकर वोट करने की अपील की. वहीं हिजाब को लेकर हुए प्रश्न पर कहा कि ये कोई मुद्दा ही नहीं है.
सीएम के लोग करा रहे अवैध उत्खनन-दिग्विजय
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने करहधाम आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से बातचीत की. प्रदेश में लगातार बढ़ते अवैध उत्खनन को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोग और भाजा नेता इस काम को करा रहे हैं. यही वजह है के रेत माफिया लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. कांग्रेस नेता ने एकबार फिर इसे लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही दिग्विजय सिंह से हिजाब को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये कोई मुद्दा ही नहीं है.