मुरैना। जिले की देवरी गौशाला में गायों की लगातार मौत हो रही है, जिसके बाद अब प्रशासन की कुंभकर्णी नींद खुलती नजर आ रही है. कुछ महीने पहले गौशाला में गायों के अधिक भर जाने के चलते बड़ी संख्या में उनकी मौत हो रही थी. जिसके बाद प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने निरीक्षण कर समिति को निरस्त कर दिया था. साथ ही इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी थी.
देवरी गौशाला की जमीन को कराया जा रहा समतल, गायों की मौतों को रोकने की कोशिश - Minister in charge Lakhon Singh Yadav
मुरैना के देवरी गौशाला की जमीन को समतल कराया जा रहा है, ताकि गायों की मौतों को रोका जा सके.
शासन गायों के लिए 60-70 बीघा से अधिक सरकारी जमीन को समतल करा रही है. साथ ही प्रशासन गौशाला में गायों के लिए शेड का निर्माण कार्य भी करा रहा है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि गायों की मौतों पर रोक लगेगी.
देवरी गौशाला में अब हरा चारा गौशाला परिसर में ही उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पहले गायों के लिए चारा बाजार से उपलब्ध कराया जाता था, जिसमें नगर निगम का लाखों रुपए खर्च होता है, इसलिए महापौर अशोक अर्गल ने गौशाला निर्माण के लिए जमीन का इंतजाम करवाया है, ताकि बीमार गायों के लिए अलग व्यवस्था की जाए.