धूमधाम से मनाई गई देव नारायण जयंती, निकाला गया चलसमारोह
मुरैना शहर में भगवान देवनारायण की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इसी क्रम में देवनारायण भक्त मंडल और गुर्जर समाज के लोगों ने पांचवां चल समारोह शहर में निकाला. जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
देव नारायण जयंती के अवसर पर निकाला गया चलसमारोह
मुरैना। मंगलवार को शहर में देवनारायण की जयंती मनाई गई. जयंती के अवसर पर देवनारायण भक्त मंडल और गुर्जर समाज के लोगों ने विशाल चल समारोह निकाला. ये चलसमारोह कृषिउपज मंडी से शुरू हुआ और गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर से होकर हनुमान चौराहा, सदर बाजार, एमएस रोड से होते हुए मेला मैदान पर समाप्त हुआ.