मुरैना। जिले की कोतवाली पुलिस ने जीवाजीगंज इलाके में एक ट्रक से उतर रहे हिंदुस्तान लीवर कंपनी के व्हील डिटर्जेंट पाउडर को पकड़ा है. यह डिटर्जेंट पाउडर राजस्थान से बिना जीएसटी और बिना बिल के मंगाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने कंपनी के डीलर और सेल्स रिप्रजेंटेटिव की मदद से पकड़ा है.
बिल और जीएसटी के बिना हो रही थी डिटर्जेंट पाउडर की सप्लाई, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
जिलें में पुलिस ने बिना जीएसटी और बिल के हो रही डिटर्जेंट पाउडर की सप्लाई को लेकर छापा मारा है. जिसके बाद डीलर ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है
डीलर राजेश अग्रवाल ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरिओम शांति ट्रेड्स पर बिना बिल के डिटर्जेंट पाउडर की सप्लाई हो रही है.जिसके बाद वह सेल्स रिप्रजेंटेटिव अनुज शर्मा और कोतवाही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. तो उन्हें व्हील डिटरजेंट के ट्रांसपोर्ट पर 25 कट्टे मिले. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि जिले में व्हील डिटरजेंट पाउडर के डीलर राजेश अग्रवाल हैं. जिनके पास कंपनी की ओर से सारा सामान आता है,लेकिन कुछ दुकानदार धोखाधड़ी से कुछ माल बिना बिल और बिना जीएसटी के खुद मंगा लेते है.जिससे डीलर को घाटा होता है.