मुरैना। जौरा पुलिस थाना के पास एक विक्षिप्त महिला पिछले 15 दिनों से नजर आ रही है जिसका न तो कोई घर है न ही ठिकाना. ये महिला सड़क पर ही सोती है और आने-जाने वाले लोग जो खाने को देते हैं वही खाती हैं. साथ ही जहां का गंदा पानी जानवर पीते हैं वहीं का गंदा पानी पीने को मजबूर है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त इस महिला के किसी हादसे का शिकार या असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की हरकत किए जाने की होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है.