मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण, चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - Madhya Pradesh Assembly by-election

प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर देश के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन प्रदेश के जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. जहां रविवार देर रात उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन मुरैना पहुंचे और चंबल कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.

polling-booth-inspection
मतदान केंद्र निरीक्षण

By

Published : Oct 12, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 2:39 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जहां देश के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन देर रात दिल्ली से मुरैना पहुंचे. सुदीप जैन ने सभी अधिकारियों से उपचुनाव संबंधी चर्चा कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर के चंबल कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया.

मतदान केंद्र निरीक्षण

मध्य प्रदेश में उप चुनावों को लेकर देश के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन इन दिनों मध्य प्रदेश के भ्रमण पर आए हुए हैं. इसी क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त देर रात मुरैना पहुंचे और कमिश्नर कार्यालय में चंबल कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों से चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद शहर के चंबल कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 130 का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा. सबसे पहले मतदान केंद्र पर सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग का अवलोकन किया और वहां लगे हुए स्टाफ के हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग में लगने वाले समय की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:- किसकी सरकार ? कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी चुनाव के पहले दिखती है या चुनाव के बाद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी के कार्य और कोविड से बचने के लिए उपायों की जानकारी ली. जहां अधिकारियों ने मतदान वाले दिन जैसी तैयारियां कर रखी थी. उन्होंने डेमो मतदान करके भी देखा. उन्होंने कहा कि मतदाता को मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर प्रवेश करने से पहले उपलब्ध कराया जाएगा. ये ग्लब्स मतदाता के दाहिने हाथ में पहनने के बाद मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद वो अपना मतदान करेगा.

निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उप चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं. उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त आज अधिकारियों के साथ मुरैना के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में भ्रमण करेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details