मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जहां देश के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन देर रात दिल्ली से मुरैना पहुंचे. सुदीप जैन ने सभी अधिकारियों से उपचुनाव संबंधी चर्चा कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर के चंबल कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया.
मध्य प्रदेश में उप चुनावों को लेकर देश के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन इन दिनों मध्य प्रदेश के भ्रमण पर आए हुए हैं. इसी क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त देर रात मुरैना पहुंचे और कमिश्नर कार्यालय में चंबल कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों से चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद शहर के चंबल कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 130 का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा. सबसे पहले मतदान केंद्र पर सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग का अवलोकन किया और वहां लगे हुए स्टाफ के हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग में लगने वाले समय की जानकारी ली.