मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: DEO ने शिक्षिका को किया बर्खास्त, संदेहास्पद दस्तावजों के आधार पर की कार्रवाई - सहायक जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना

जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना ने महिला शिक्षिका को टर्मीनेट कर दिया है. शिक्षिका पर आरोप है कि उसकी मार्कशीट में दो अलग अलग जन्मतिथि है. जिसको लेकर शिक्षिका की बहू ने जिला शिक्षाधिकारी को इस मामले पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था.

महिला शिक्षिका को जिला शिक्षाधिकारी ने किया टर्मीनेट

By

Published : Sep 12, 2019, 6:33 PM IST

मुरैना। शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिक प्रेमलता गोयल को जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है. शिक्षिका की बहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत करते हुए कहा था, कि जिन दस्तावेजों के आधार पर प्रेमलता गोयल नौकरी करती हैं, वो कूट रचित दस्तावेज हैं. जिनकी जांच कराई जाए. जब जिला शिक्षा अधिकारी ने दस्तवेजों की जांच की, तो वह संदेहास्पद पाए गए. इस पर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को टर्मीनेट करने के निर्देश जारी कर दिए है.

संदेहास्पद दस्तावजों के आधार पर शिक्षिका बर्खास्त

वहीं शिक्षिका ने मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा, कि मेरे सारे दस्तावेज सही है. वहीं शिक्षिका ने अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मेरी बहू मुझसे दुश्मनी निकाल रही है. मेरे सारे दस्तावेज सही हैं, मैं कहीं भी दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तैयार हूं'.

वहीं मामले पर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महिला शिक्षिका की शिकायत उनकी बहू ने की थी, जब शिकायत के आधार पर शिक्षिका के दस्तावेजों की जांच अधिकारी से कराई गई, तो रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details