मुरैना। शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिक प्रेमलता गोयल को जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है. शिक्षिका की बहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत करते हुए कहा था, कि जिन दस्तावेजों के आधार पर प्रेमलता गोयल नौकरी करती हैं, वो कूट रचित दस्तावेज हैं. जिनकी जांच कराई जाए. जब जिला शिक्षा अधिकारी ने दस्तवेजों की जांच की, तो वह संदेहास्पद पाए गए. इस पर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को टर्मीनेट करने के निर्देश जारी कर दिए है.
वहीं शिक्षिका ने मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा, कि मेरे सारे दस्तावेज सही है. वहीं शिक्षिका ने अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मेरी बहू मुझसे दुश्मनी निकाल रही है. मेरे सारे दस्तावेज सही हैं, मैं कहीं भी दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तैयार हूं'.