मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में डेंगू को लेकर सामने आई लापरवाही, सिविल सर्जन ने झाड़ा पल्ला - सिविल सर्जन ने मामले से झाड़ा पल्ला

स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के कितने ही दावे जिला प्रशासन क्यों नहीं कर रहा हो, लेकिन हकीकत में हालात जस के तस बने हुए हैं. जिला अस्पताल मुरैना में डेंगू का लार्वा मिलने से अस्पताल की हकीकत सामने आ गई है.

Negligence in district hospital due to dengue
जिला अस्पताल में डेंगू को लेकर सामने आई लापरवाही

By

Published : Dec 4, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:11 AM IST

मुरैना। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के रोकथाम के लिए तरह-तरह के अभियान चलाकर लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए पहल कर रहा है. लेकिन हालात हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे. ऐसा ही एक मामला मुरैना जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां अस्पताल के स्पेशल वार्डों में मरीजों के लिए लगाए गए कूलर के पानी में डेंगू के लार्वा पाए जाने की पुष्टि हुई है.

जिला अस्पताल में डेंगू को लेकर सामने आई लापरवाही

वहीं अस्पताल के अटेंडर के मुताबिक अस्पताल परिसर के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है. जिससे डेंगू के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि अटेंडर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की बात कहकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

लेकिन सिविल सर्जन का कहना है कि जिला अस्पताल में डेंगू का लार्वा पाया ही नहीं गया है. सिविल सर्जन के मुताबिक डेंगू के एक दो ही मरीज है. उनका साफ कहना है कि अस्पताल में कूलर रखे ही नहीं गए हैं तो लार्वा कहां से आएगा.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details