मुरैना। शहर में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने भिंड से आकर नेहरु पार्क में धरना प्रदर्शन किया. चौधरी ने चंबल एक्सप्रेस-वे से भिंड को हटाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. चौधरी ने नेहरू पार्क से कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. राकेश चौधरी ने कहा कि भिंड से एक्सप्रेस-वे का नाम हटने से क्षेत्र की जनता का बड़ा नुकसान होगा.
चंबल एक्सप्रेस-वे से भिंड का नाम हटाने पर पूर्व मंत्री ने छेड़ा आंदोलन, धरना प्रदर्शन कर दी ये चेतावनी - Former Minister Rakesh Chaudhary
मुरैना में पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने चंबल एक्सप्रेस-वे से भिंड का नाम हटने के बाद जन आन्दोलन छेड़ दिया है. उन्होने मुरैना के नेहरु पार्क में सभा आयोजित कर कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा है. चौधरी ने सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस क्षेत्र के दिल्ली में बैठ रहे नेताओं को इसकी पहल करनी चाहिए. इस योजना में आने वाली पूरी जमीन या तो सरकारी है या फिर वन विभाग की है, जिसमें प्रदेश सरकार जमीन देने को तैयार है. चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो वे इसके लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ने को तैयार है.
बता दें कि चंबल एक्सप्रेस-वे में मुरैना जिले के अंबाह, पोरसा के 50 किलोमीटर व भिंड जिले के 62 किलोमीटर को जोड़े जाने की मांग को लेकर राकेश चौधरी के नेतृत्व में हजारों लोग भिंड से मुरैना आए थे. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारी पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा है. राकेश चौधरी ने कहा कि अगर आज हम इस प्रोजेक्ट में बदलाव के लिए संघर्ष नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी.