मुरैना।अवैध रेत खनन का कारोबार चंबल में लगातार फल फूल रहा है. प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारियों पर भी कई बार मिलीभगत के आरोप लगे हैं. ऐसा ही एक और मामला मुरैना के चिन्नौनी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां तिंदोखर गांव में रेत माफियाओं के हमले से घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस की सांठ-गांठ से इलाके में अवैध रेत उत्खनन किया जाता है, जिसकी शिकायत करने पर वृद्ध की हत्या कर दी गई. वहीं वृद्ध की मौत के बाद जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, तो परिजन शव लेकर सीधा एसपी ऑफिस पहुंच गए. चिन्नौनी थाना प्रभारी सहित अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
यह है पूरा घटनाक्रम
दरअसल, चिन्नौनी थाना क्षेत्र के तिंदोखर गांव में 4 जून को घर के बाहर बैठे बनवारी सिंह सिकरवार पर गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. सिर और शरीर में कई गंभीर चोट आने के कारण घायल बनवारी सिंह को ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां सोमवार को घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद विरोध में परिजन मृतक के शव को एसपी ऑफिस लाकर मुख्य दरवाजे पर रख दिया.
मृतक के परिजनों की मानें तो गांव के ही लोगों से उनका विवाद चला आ रहा था, गांव के ही कुछ लोग अवैध रेत खनन करते हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग से की थी. इसी से नाराज होकर आरोपियों ने वृद्ध पर हमला कर दिया. परिजन का यह भी आरोप है कि पुलिस भी रेत माफियाओं से मिली हुई है. जिसके बाद उन्होंने चिन्नौनी थाना प्रभारी को हटाने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.