मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी में नहाने गए एक युवक की मौत, 2 युवकों का इलाज जारी - मामले की जांच में जुटी पुलिस

चंबल नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.

चंबल नदी में नहाने गए एक युवक की मौत

By

Published : May 24, 2019, 3:01 PM IST

मुरैना। जिले के चंबल नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. दरअसल शहर के गणेशपुरा इलाके के 8 युवक नदी के राजघाट पर नहाने गए थे. इस दौरान अजय रजक नाम का युवक गहरे पानी में चला गया. जिसे बचाने के प्रयास में दो अन्य युवक भी डूबने लगे. युवकों को डूबता देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को तो बचा लिया, लेकिन अजय रजक की जान नहीं बचाई जा सकी.

चंबल नदी में नहाने गए एक युवक की मौत
बता दें कि जिन दो युवकों को बचाया गया है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं देर देर रात तक चले रेस्क्यू के बाद आज अजय रजक का शव नदी में मिला. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि चंबल नदी पर अवैध रेत उत्खनन के चलते कई जगह पर गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते कई लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.जानकारी के अनुसार वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत के चलते अवैध उत्खनन का काम जोरों पर है और इसके चलते वन्य जीवों के साथ-साथ आम आदमी की जान भी खतरे में है. सरायछौला पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details