मुरैना। बीते दिनों सबलगढ़ थाना क्षेत्र पर एक शिक्षक पर कुछ आसमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया था. घटना में पुलिस ने बदमाशों पर उचित धराएं नहीं लगाई थी. जिससे असंतुष्ट शिक्षक संगठन ने हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. जिस पर एसपी ने मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा इजाफा करने का आश्वासन दिया है.
शिक्षक पर जानलेवा हमला, धारा 307 कायम करने एसपी को सौंपा ज्ञापन - demand for arrest of accused
मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में कोचिंग चलाने वाले शिक्षक पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया था. घटना के बाद शिक्षकों ने बदमाशों पर धारा 307 लगाए जाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा है.
![शिक्षक पर जानलेवा हमला, धारा 307 कायम करने एसपी को सौंपा ज्ञापन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4514387-thumbnail-3x2-img.jpg)
शिक्षक पर जानलेवा हमला, धारा 307 कायम करने एसपी को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक पर जानलेवा हमला, धारा 307 कायम करने एसपी को सौंपा ज्ञापन
पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध जानलेवा हमला होन के बावजूद धारा 307 में अपराध दर्ज नहीं किया. जिसके कारण गुस्साए लोगों और ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन के बैनर तले एसपी को ज्ञापन सौंपकर धारा 307 का इजाफा करने की बात कही है. साथ में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है.