मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के क्वारी नदी के किनारे एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल सभी साक्ष्यों के मिलने और पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवती के मौत का कारण साफ हो पाएगा.
मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म करके उसके शव को नदी किनारे फेंका गया है. हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम भी किया. और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं कैलारस थाना क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.