मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अजीतपुरा गांव के पास सोमवार को नहर में प्रॉपर्टी डीलर अनूप तोमर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की बेटी ने अपने पति और ससुर सहित एक अन्य पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक ने कई बार स्टेशन रोड थाने में अपनी जान के खतरे की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.
नहर में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव बेटी ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि अजीतपुरा गांव के पास सिकरौदा नहर में एक युवक की लाश मिली है, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अम्बाह बाइपास निवासी अनूप सिंह तोमर के रूप में की. मृतक प्रॉपर्टी का काम करता था. मृतक की बेटी ने बताया कि उसके पिता अनूप सिंह तोमर रात 3 बजे घर से अचानक लापता हो गए थे और उनकी हत्या उसके पति शिवम कुशवाहा और ससुर लालजी कुशवाहा सहित एक अन्य ने हत्या की है.
ये भी पढ़े-जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भतीजे और छात्रों के बीच मारपीट
मृतक की बेटी ने बताया कि लंबे समय से 50 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते ससुरालजनों ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. मृतक ने जिसकी शिकायत कई बार स्टेशन रोड थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजन हत्या के आरोप लगा रहे हैं, जिसके हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है.