मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई काजल किन्नर की मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. काजल की मौत चार दिन पहले हुई थी. उनकी शिष्या ने बिना किसी को बताए काजल के शव को दफना दिया. जब इस मामले की जानकारी बाकी किन्नर समाज के मिली, तो उन्होंने शक जाहिर किया.
कब्र से निकाला शव
अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 2018 में विधायक का चुनाव लड़ चुकी नेहा किन्नर ने इस मामले में SP से शिकायत की और काजल की हत्या का शक जाहिर किया. नेहा की शिकायत पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में काजल किन्नर के दफनाए हुए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेजा गया है.
शिष्या ने लिखवाई थी वसीयत
नेहा किन्नर ने बताया कि, काजल किन्नर के घर में उनकी शिष्या रविया किन्नर रहती हैं. उसने 25 दिन पहले ही काजल किन्नर से वसीयत लिखवाई थी. इसी के साथ काजल की मौत होने के बाद बिना किसी को जानकारी दिए उसने शव को दफना दिया. नेहा का आरोप है कि, काजल की मौत बीमारी से नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है.