मुरैना। घर से पांच दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव नदी किनारे एक पेड़ पर लटका मिला. मामला पोरसा थाना क्षेत्र के तरसमा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पेड़ पर मिला घर से लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - investigation officer
मुरैना में घर से पांच दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव नदी किनारे एक पेड़ पर शव लटका मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश
दरअसल, युवक अपने घर से पांच दिन पहसे ही लापता हो गया था. युवक की तलाश उसके परिजनों ने अपने स्तर पर की थी. लेकिन युवक के न मिलने पर परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिर्पोट पुलिस में दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि युवक की लाश पिछले पांच दिनों से ही पेड़ पर लटकी थी. हालांकि अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है.