मुरैना। जिले के अंबाह क्षेत्र के 35 वर्षीय मजदूर का शव नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जहां पुलिस ने मामले में रखते हुए जांच शुरु कर दी है. वहीं परिवार ने मजदूर की हत्या की आशंका जताई है.
मजदूर का नहर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - नहर में मिला शव
मुरैना के अंबाह में 35 वर्षीय एक मजदूर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसकी सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और साथ ही इस घटना में हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के अनुसार 35 साल का राजू प्रजापति 4 दिन पहले घर से मजदूरी करने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद पुलिस को अंबाह नहर के पास कुलावे में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक के सर में कान के नीचे चोट थी, जिससे मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान राजू प्रजापति के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी जहां राजू के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.