मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला के एक कमरे में पंखे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. धर्मशाला प्रंबधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान किलेदार सिंह गुर्जर के तौर पर की गई, जो ग्वालियर जिले के रनगवां बेहट गांव का निवासी था.
तीन दिन से गायब शख्स की धर्मशाला में पंखे से लटकती मिली लाश - सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह
मुरैना शहर की एक धर्मशाला में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सफाईकर्मी जैसे ही धर्मशाला के कमरे की सफाई करने पहुंचा उसने पंखे से लटकती हुई लाश देखी.
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें कुछ लोगों के नाम दर्ज हैं. जिनके दबाव के चलते किलेदार सिंह ने आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि मृतक सहकारी समिति में में सचिव था.
मृतक के भाईयों ने बताया कि किलेदार सिंह तीन दिनों से गायब था. जिसके बाद उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी की थी. आज जब उन्हें उसके मौत की खबर मिली है. उन्होंने बताया कि किलेदार सिंह पर काफी दबाव था. जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. वहीं सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले के हर पहलु की पुलिस जांच कर रही है.