मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला पत्थरों से कुचला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका - चिन्नौनी थाना क्षेत्र

मुरैना के बर्रेड़ गांव में झाड़ियों के बीच में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है. मृतक के परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Dead body crushed by stones found on road side
सड़क किनारे मिला पत्थरों से कुचला अधेड़ का शव

By

Published : Feb 6, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 6:03 PM IST

मुरैना। जिले के बर्रेड़ गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. शव का चेहरा बुरी तरह पत्थरों से कुचला हुआ था जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. मृतक की पहचान सड़क किनारे रखी उसकी बाइक से की गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

सड़क किनारे मिला पत्थरों से कुचला अधेड़ का शव


जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के बर्रेड़ गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि पान सिंह बुधवार की शाम अपनी बाइक से बर्रेन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था. आशंका जताई जा रही है कि रात को आते समय पान सिंह की अज्ञात लोगों ने पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. हालांकि अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details