मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena: चिता पर रखते ही जिंदा हो गया मुर्दा! जानें क्या है ये अजीबोगरीब मामला - मुरैना एमपी न्यूज

मुरैना में श्मशान घाट में चौंकाने वाली घटना हुई. यहां चिता पर लेटाते ही युवक की सांसें चलने लगीं. युवक के जिंदा होने की खबर लगते ही लोग चौंक गए. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गये. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का दावा है कि उसके शरीर में हलचल होने लगी थी.

dead-became-alive-in-morena
मुरैना में चिता पर लेटाते ही जिंदा हो गया मुर्दा

By

Published : May 31, 2023, 12:01 PM IST

मुरैना।मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक का शव उसके परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि परिवार ने जैसे ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी करके शव को चिता पर लेटाया, तभी युवक की सांसें चलने लगीं. युवक के परिजन तुरंत अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बीमारी से हुई मौत : मुरैना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. जौरा रोड स्थित काशी बाबा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय जीतू पुत्र बच्चू प्रजापति पिछले एक महीने से बीमार चल रहा था. उसे पीलिया हो गया था. मंगलवार की रात करीब 2 बजे उसकी सांसें चलना बंद हो गईं. कुछ बुजुर्ग लोगों ने उसकी नाड़ी टटोलकर देखी तो उन्होंने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी. इसके बाद परिजन और अन्य रिश्तेदार उसकी अर्थी सजाकर जौरी स्थित शमशान घाट में लेकर पहुंचे.

शरीर में हलचल होने का दावा :यहां पर शव को जैसे ही चिता पर लिटाया. उसके शरीर में हलचल होने लगी. हाथ की उंगली हिलती देख परिजन हतप्रभ रह गए. उसे अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय चिकित्सक से चेकअप कराया और तमाम कवायद की गई. इसके बाद सांप का जहर निकालने वाले बाईगीर को गंजरामपुर गांव से सोबरन प्रजापति भगत को बुलाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित:वहीं परिजनों का कहना था कि युवक की उंगली पर किसी कीड़े के काटने का निशान उभरा हुआ था, जिसमे से खून भी निकल रहा था. बाईगीर ने अपने स्तर पर उसके मुंह मे दवा डालकर काफी प्रयास किया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की पुष्टि के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details