मुरैना।मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक का शव उसके परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि परिवार ने जैसे ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी करके शव को चिता पर लेटाया, तभी युवक की सांसें चलने लगीं. युवक के परिजन तुरंत अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बीमारी से हुई मौत : मुरैना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. जौरा रोड स्थित काशी बाबा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय जीतू पुत्र बच्चू प्रजापति पिछले एक महीने से बीमार चल रहा था. उसे पीलिया हो गया था. मंगलवार की रात करीब 2 बजे उसकी सांसें चलना बंद हो गईं. कुछ बुजुर्ग लोगों ने उसकी नाड़ी टटोलकर देखी तो उन्होंने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी. इसके बाद परिजन और अन्य रिश्तेदार उसकी अर्थी सजाकर जौरी स्थित शमशान घाट में लेकर पहुंचे.