मुरैना। 10 अक्टूबर को जिले के रिठौरा गांव में चार बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या कर दी, और भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या की थी. फिलहाल इस मामले में तीन और आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
भैंस चोरी और बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की हत्या
पुलिस ने रिठौरा गांव में भैंस चोरी और बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में तीन और आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग सजनिया ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात रिठौरा कला गांव में हरि सिंह जाटव के घर अज्ञात चोर भैंस चोरी करने के लिए घुसे, और इस दौरान हरि सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं उनके पत्नी पर जानलेवा हमला कर 2 भैंस चोरी कर फरार हो गए. शक के आधार पर पुलिस ने पवन जाटव से सख्ती से पूछताछ की गई. मामले की जांच में यह खुलासा हुआ, कि कुछ दिन पहले हरि सिंह और साधु बाई का एक ही लड़का था. उसने भी कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक हरि सिंह जाटव के पास 15 बीघे जमीन थी, जो मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक होने के कारण कीमती थी. इसलिए बहू प्रीति जाटव इसकी देखभाल कर रही थी. जिसके लिए प्रीति को एक और सहयोगी की आवश्यकता थी. इस दौरान प्रीति और पवन एक दूसरे के संपर्क में आए और दोनों में अवैध संबंध बन गए.
जिसके बाद पवन बार-बार दिन रात प्रीति से मिलने के लिए हरि सिंह के घर आना-जाना करने लगा. जिस पर हरि और साधू बाई ने आपत्ति जाताई, तो बहू प्रीति और और प्रेमी पवन ये पसंद नहीं आया. जिसके बाद प्रीति और पवन ने हरि को अपने रास्ते से हटाने की सोची. इसलिए दोनों ने मिलकर भैंस चोरी की योजना बनाई, जिसमें पवन अपने साथियों के साथ घर में आया, और ससुर हरि सिंह की हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान सास साबो बाई पर जानलेवा हमला कर दो भैंसों की चोरी कर फरार हो गए, ताकि लोगों को लगे कि घर में अज्ञात चोर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट डकैती और हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी.