मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dacoit Gudda Gurjar Gang: इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के नाम पर बदमाशों ने ग्रामीण से मांगा टेरर टैक्स, एक भैंस हांक ले गए, पुलिस ने नहीं लिखी FIR - मुरैना डकैत गुड्‌डा गुर्जर गैंग

मुरैना के गंगापुरा गांव में डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग हथियारों के साथ गांव में घुस गई. एक ग्रामीण पर दबाव बनाकर 50 हजार रुपए का टेरर टैक्स मांगा. बदमाश एक अन्य ग्रामीण के खेत में बंधी भैंस को चुराकर ले गए. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. (Dacoit Gudda Gang active in Morena) (Gudda Gang miscreants asked terror tax) (Dacoit Gudda Gang stole buffalo) (Police did not file FIR)

Morena Dacoit Gudda Gurjar Gang
मुरैना में डकैत गुड्‌डा गुर्जर गैंग का आतंक जारी

By

Published : Oct 3, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 1:34 PM IST

मुरैना। जिले में डकैत गुड्‌डा गुर्जर गैंग का आतंक जारी है. 60 हजार रुपए के इनमी डकैत गुड्‌डा गुर्जर के नाम से सक्रिय 5 हथियारबंद बदमाशों की गैंग ने बीती रात गंगापुरा गांव में रामसिंह आदिवासी से 50 हजार रुपए का टेरर टैक्स मांगा. टैक्स नहीं देने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट की. आरोपी कोट सिरथरा गांव पहुंचे, यहां से अशोक जाटव की 60 हजार रुपए कीमत की भैंस चुराकर ले गए. मामला पुलिस अधिकारीयों के संज्ञान में आया है, लेकिन इस पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है.

बदमाशों ने ग्रामीण से मांगा टेरर टैक्स
मुरैना में डकैत गुड्‌डा गुर्जर गैंग का आतंक जारी

आदिवासी से मांगा 50 हजार का टेरर टैक्स:जानकारी के अनुसार, 5 हथियारबंद बदमाश बीती रात 2 बजे गंगापुरा गांव की आदिवासी बस्ती में पहुंचे. उन्होंने रामसिंह आदिवासी को जगाकर उसे पीटा और टैरर टैक्स के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की. बदमाशों ने रुपए न देने की दशा में भैंस देने का दबाव बनाया. बदमाशों का धावा देख परिवार की महिलाएं रोने-चिल्लाने लगीं तो गांव के लोग जाग गए. गंगापुरा के 10 परिवारों के लोगों के हरकत में आते ही बदमाश गांव से भाग गए.

डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग ने ग्रामीण को पीटा

Dacoit Gudda Gurjar Gang: पशु पालकों को डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग की धमकी, गिरोह को पकड़ने जंगल में उतरी पुलिस

जंगलों में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रही गैंग: बाद में बदमाशों का गैंग कोट-सिरथरा गांव पहुंचा और वहां से अशोक जाटव की 60 हजार रुपए कीमत की भैंस को खोलकर ले गए. यहां बता दें कि 5 से 6 बदमाशों का गैंग एक महीने से पहाड़गढ़ के जंगलों में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. लेकिन पुलिस बदमाशों से निपटने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही.

(Dacoit Gudda Gang active in Morena) (Gudda Gang miscreants asked terror tax) (Dacoit Gudda Gang stole buffalo) (Police did not file FIR)

Last Updated : Oct 3, 2022, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details