मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डबरा SDM और अंबाह पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष की कोरोना से मौत - number of corona patients in Morena

ग्वालियर जिले के डबरा में एसडीएम राघवेंद्र पांडे का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. वहीं मुरैना के अंबाह पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष का भी कोरोना के चलते निधन हो गया है.

Corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 29, 2020, 10:46 AM IST

ग्वालियर/मुरैना।ग्वालियर जिले के डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडे का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. एसडीएम राघवेंद्र पांडे दिल्ली के मेदांता अस्पातल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. जिसके बाद से शहर में शोक की लहर है. कुछ दिनों पहले ही एसडीएम राघवेंद्र पांडे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लंग्स में इंफेक्शन होने के चलते दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था.

मुरैना जिले में भी कोरोना संक्रमण के चलते अंबाह पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष की मौत हो गई है, जिनका इलाज भी दिल्ली में चल रहा था. वहीं मुरैना जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद मुरैना में कोरोना मरीजों की संख्या 2,560 हो गई है. इन मरीजों में से अंबाह की कृष्णा कॉलोनी से एक, बरेह गांव से एक, मुरैना शहर से एक और जौरा से एक, निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर व्योमेश शर्मा सहित 9 मरीज पॉजिटिव आए हैं.

कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2,414 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं, जिसके बाद अब मुरैना में एक्टिव मरीजों की संख्या 125 हो गई है और 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details