मुरैना। कोरोना महामारी के बीच लोगों को सुझाव देना पुलिस जवानों को ही महंगा पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन रोड थाना इलाके के सुभाष नगर में एक पुलिस जवान ने कंटेंटमेंट एरिया में घूम रहे युवक को मास्क लगाने की हिदायत दी. इसके बाद युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जवान के साथ मारपीट कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन वहां से आरोपी फरार हो गया. जवान की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मास्क लगाने की सलाह देने पर दबंगों ने की जवान की पिटाई, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - beat policeman
कोरोना महामारी के बीच लोगों को सुझाव देना पुलिस जवानों को ही महंगा पड़ रहा है. जवान ने कंटेंटमेंट एरिया में घूम रहे युवक को मास्क लगाने की हिदायत दी. इसके बाद युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जवान के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
सुभाष नगर इलाके के वार्ड क्रमांक 28 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. इस इलाके में आशाराम पार्षद वाली गली में ड्यूटी कर रहे रिजर्व पुलिस बल के जवान आशीष त्यागी ने गली में रहने वाले हवलदार सिंह तोमर के बेटे कौशलेंद्र तोमर को मास्क लगाने के लिए कहा, जिस नाराज युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जवान के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि मारपीट में दो महिलाएं भी शामिल थीं. लिहाजा इस घटना से साफ नजर आता है कि मुरैना में लोगों के अंदर पुलिस का कितना खौफ है.