मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम क्षेत्र में किल कोरोना अभियान के समापन तक मुरैना में रहेगा कर्फ्यू

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर प्रियंका दास ने नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही कोरोना किल अभियान के चलने तक जिले में कर्फ्यू जारी रहेगा.

Curfew will remain in Morena till the conclusion of Kill Corona campaign in the municipal area
नगरनिगम क्षेत्र में किल कोरोना अभियान के समापन तक मुरैना में रहेगा कर्फ्यू

By

Published : Jul 3, 2020, 2:47 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कलेक्टर प्रियंका दास ने नगर निगम क्षेत्र में फिर से कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं लगाया गया कर्फ्यू किल कोरोना अभियान तक जारी रहेगा, हालांकि जिले में किल कोरोना अभियान 15 जुलाई तक चलने वाला है.

कर्फ्यू के दौरान बाजार में प्रतिष्ठान व दुकानें बंद

लेकिन शहर में ये अभियान आगामी 5 जुलाई तक ही चलेगा, जिसके मुताबिक आने वाले रविवार तक शहर में कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं कर्फ्यू को आगे बढ़ाने की घोषणा स्थिति को देखने के बाद की जा सकती है, वहीं कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन ने गुरूवार देर रात को आदेश जारी किया है. क्योंकि तीन दिन पहले ही प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू लगाया था.

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले मे लगाया गया कर्फ्यू

कलेक्टर प्रियंका दास की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि किल कोरोना अभियान के समापन तक नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रहेगा. आपको बता दें कि किल कोरोना अभियान के तहत मुरैना नगर निगम क्षेत्र में 65 टीमें बनाई गई हैं, यह टीमें 5 दिन में शहर के 32 हजार घरों का सर्वे करेंगी और सैंपल लेंगी. यह सभी टीमें डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी, सर्वे का काम 5 जुलाई यानि रविवार तक होगा. इसलिए रविवार तक शहर में कर्फ्यू लगाया गया है.

कर्फ्यू के दौरान बाजार में प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी, थोक सब्जी मंडी बंद रहेगी, केवल फल, दूध मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. वहीं पूर्व में अनुमति वाली खाद और बीज की दुकानें खुली रहेंगी साथ ही सभी शासकीय कार्यालय और बैंक खुले रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details