कोरोना संक्रमित 3 मरीज मिलने से जिले में लगा कर्फ्यू, ग्राहक के लिए तरसते हैं थोक व्यापारी - three new cases surfaced
जिले में कोरोना से संक्रमित 3 नए केस सामने आने के बाद मुरैना में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही जिले के अन्य भागों में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
तीन मरीज मिलने से जिले में लगा कर्फ्यू
मुरैना। जिले में कोरोना से संक्रमित 3 नए केस सामने आने के बाद मुरैना में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही जिले के अन्य भागों में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मुरैना जिला मुख्यालय पर आवश्यक सेवाओं के लिए महज 5 खाद्य सामग्री की दुकान ही खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन कर्फ्यू होने के चलते वहां तक कोई ग्राहक नहीं पहुंच पा रहा है. इसलिए दुकानदार परेशान होकर अपने आप को बंदिश में महसूस कर रहे हैं.