मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटा, 7 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू - CORONA CURFEW EXTENDED IN MORENA

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ हद तक कमी आई है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण के कारण कोरोना कर्फ्यू को 7 मई तक बढ़ा दिया गया है.

Corona curfew extended in Morena
मुरैना में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

By

Published : May 1, 2021, 2:15 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार देर शाम तक मुरैना जिले में 2 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 662 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से 156 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 10 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दुबारा पॉजिटिव आई है. वहीं राहत देने वाली बात ये है कि 210 मरीजों स्वास्थ्य होकर अपने अपने घर लौटे. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकड़ा घटकर 1 हजार 293 पर आ गया है.

156 नए मरीज आए सामने

शुक्रवर को GRMC की रिपोर्ट में से 115 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन सैम्पलों की रिपोर्ट में से 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 156 मे से 10 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित थे. संक्रमित मरीजों में अस्पताल के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव आए हैं. साथ ही दो लोगों ने कोरोना से जंग हारकर दम तोड़ दिया, जिसके बाद जिले में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 81 पर पहुंच गया है.

दिनांक संक्रमित मरीजों की संख्या
1 21.04.21 203
2 22.04.21 241
3 23.04.21 259
4 24.04.21 245
5 25.04.21 183
6 26.04.21 202
7 27.04.21 114
8 28.04.21 173
9 29.04.21 166
10 30.04.21 156

ABOUT THE AUTHOR

...view details