मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करहधाम आश्रम पर भंडारे में उमड़ी भीड़, एक लाख से अधिक लोगों ली प्रसादी - मुरैना

मुरैना में करहधाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान में एक लाख से अधिक लोगों ली प्रसादी.

Morena
एक लाख से अधिक लोगों ली प्रसादी

By

Published : Mar 7, 2021, 11:09 AM IST

मुरैना। जिले के करह आश्रम पर चल रहे सियापिया मिलन मेले का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ. इस भंडारे में भारी भीड़ उमड़ी. चारों और महिला, पुरुष व बच्चे नजर आ रहे थे. यहां पहुंची भीड़ की व्यवस्था जमाने और उसे कंट्रोल करने में प्रशासन के भी पसीने छूट गए. एक अनुमान के मुताबिक यहां आयोजित भंडारे में एक लाख लोगों ने प्रसादी ग्रहण की.

एक लाख से अधिक लोगों ली प्रसादी

छह दिनों से चल रहा था मेला

पिछले छह दिन से करह आश्रम पर सियापिया मेला चल रहा था. यहां प्रतिदिन रामकथा चल रही थी. इसके अलावा प्रतिदिन रासलीला का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें मथुरा वृदांवन से आई मंडली द्वारा रासलीला का मंचन किया गया. इसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटती थी. आज इस मेले का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ. भंडारे में जिले से ही नहीं बल्कि ग्वालियर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, धौलपुर, भरतपुर, मथुरा, आगरा, दिल्ली आदि स्थानों से श्रृद्धालु पहुंचे. यहां भंडारे में भी व्यापक व्यवस्था की गई थी.

विशाल भंडारे का आयोजन
विशाल भंडारे का आयोजन

परोस करने के लिए अलग-अलग गांवों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. किसी गांव को खीर तो किसी को मालपुए परोसनी की जिम्मेदारी थी। सभी ग्रामीण पटिया वाले का जयकारा लगाते हुए प्रसादी परोस रहे थे। यहां भंडारे में सुबह से ही लोगों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था. जो देर शाम तक जारी रहा. आज मेले में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details