मुरैना। जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा का पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखकर चंबल कॉलोनी स्थित विधायक के कार्यालय पर पहुंचाया गया. कार्यकर्ताओं ने यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी. एंबुलेंस के कार्यालय पहुंचते ही हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उन्हें श्रद्धांजलि देन के लिए उमड़ पड़ी. सभी कार्यकर्ताओं ने व्यथित हृदय से अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित की.
विधायक के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ - बनवारी लाल शर्मा का पार्थिव शरीर
जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा का पार्थिव शरीर चंबल कॉलोनी स्थित विधायक के कार्यालय पर लाया गया. जहां कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी विधायक को पुष्पांजलि अर्पित की.
विधायक के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़
निधन की खबर लगते ही अंचल भर में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीण क्षेत्रों से दोपहर से ही हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और विधायक के समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया था. कई घंटे के इंतजार के बाद विधायक का पार्थिव शरीर एंबुलेंस में रखकर कार्यालय परिसर में लाया गया.
Last Updated : Dec 22, 2019, 7:39 AM IST