मुरैना। सबलगढ़ तहसील अंतर्गत बाबरीपुरा गांव में कोटा बैराज नहर के टूटने से किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीणों के अनुसार नहर में काफी समय से रिसाव हो रहा था, जिसकी कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन सिंचाई विभाग ने इसकी मरम्मत नहीं कराई. इसके चलते फसलें तबाह हो गई.
नहर टूटने से किसानों की फसलें हुई तबाह, अधिकारी नहीं ले रहे सुध - कोटा बैराज नहर
मुरैना जिले में नहर टूटने से किसानों की कई एकड़ फसल तबाह हो गई. घटना की जानकारी लगने के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
![नहर टूटने से किसानों की फसलें हुई तबाह, अधिकारी नहीं ले रहे सुध crops damaged due to canal eruption](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10173842-1065-10173842-1610157859765.jpg)
नहर टूटने से किसानों की फसलें हुई तबाह
दूसरी तरफ अधिकारीयों के अनुसार नहर पुरानी थी. वहीं बड़ी मात्रा में राजस्थान से पानी छोड़े जाने के चलते ये हादसा हुआ है. हालांकि, इस घटना के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
नहर टूटने से किसानों की फसलें हुई तबाह
Last Updated : Jan 9, 2021, 9:35 AM IST