मुरैना। बदमाशों ने लोहा व्यापारी से हथियार की नोक पर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान आरोपियों ने व्यापारी को कट्टे के बट से गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना मुरैना जिले के दिमनी थाना इलाके के खुर्द मोड़ की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में एके स्टील के नाम से लोहा कारोबारी राजीव अग्रवाल बिजनेस की उधारी की वसूली करने अपनी डस्टर कार से अम्बाह गए थे. उनके साथ भतीजा निखिल भी था, व्यापारी ने अम्बाह की पार्टियों से करीब ढाई लाख रुपए की वसूली की और ग्वालियर के लिए वापस लौटने लगे, इस दौरान खुर्द मोड़ पर कार में सवार बदमाशों ने व्यापारी की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया. कार रुकते ही पांच बदमाश सड़क पर उतर कर आए और उन्होंने कट्टे से हवाई फायर करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने कार के शीशे भी को तोड़ दिए और व्यापारी राजीव के सिर पर कट्टे से प्रहार किया जिससे व्यापारी के सिर में गंभीर चोटें आई है.