मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हथियार की नोंक पर लोहा व्यापारी से बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटा, जांच में जुटी पुलिस - Dimani police station Morena

मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के खुर्द मोड़ पर अम्बाह से बिजनेस के रुपयों की वसूली कर ग्वालियर वापस जा रहे लोहा व्यापारी से कार सवार बदमाश ने हथियारों की नोक पर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिए.

gwalior

By

Published : Jul 9, 2019, 5:13 AM IST

मुरैना। बदमाशों ने लोहा व्यापारी से हथियार की नोक पर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान आरोपियों ने व्यापारी को कट्टे के बट से गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना मुरैना जिले के दिमनी थाना इलाके के खुर्द मोड़ की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बदमाशों ने लोहा व्यापारियों से की लूट

ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में एके स्टील के नाम से लोहा कारोबारी राजीव अग्रवाल बिजनेस की उधारी की वसूली करने अपनी डस्टर कार से अम्बाह गए थे. उनके साथ भतीजा निखिल भी था, व्यापारी ने अम्बाह की पार्टियों से करीब ढाई लाख रुपए की वसूली की और ग्वालियर के लिए वापस लौटने लगे, इस दौरान खुर्द मोड़ पर कार में सवार बदमाशों ने व्यापारी की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया. कार रुकते ही पांच बदमाश सड़क पर उतर कर आए और उन्होंने कट्टे से हवाई फायर करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने कार के शीशे भी को तोड़ दिए और व्यापारी राजीव के सिर पर कट्टे से प्रहार किया जिससे व्यापारी के सिर में गंभीर चोटें आई है.

इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी के भतीजे निखिल के साथ भी मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. व्यापारी राजीव के मुताबिक बैग में एक लाख अस्सी हजार रुपए थे. ऐसा माना जा रहा है कि कार में सवार बदमाश अम्बाह से व्यापारी का पीछा करते हुए आए थे. जैसे ही उन्हें वारदात के लिए सुनसान जगह मिली वैसे ही व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

दिमनी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details