मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौशाला प्रबंधन पर FIR दर्ज, पशुपालन मंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई - गौशाला प्रबंधन

देवरी क्षेत्र स्थित गौशाला में लगातार हो रही मौत के बाद गौशाला प्रबंधन पर कार्रवाई. क्रूरता अधिनियम के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज.

गौशाला का एक दृश्य

By

Published : Aug 25, 2019, 11:41 AM IST

मुरैना। जिले के देवरी क्षेत्र स्थित गौशाला में लगातार हो रही गायों की मौत को लेकर प्रशासन ने गौशाला प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की है. प्रशासन ने गौशाला पर क्रूरता अधिनियम के तहत अपराधिक प्रकरण थाना सिविल लाइन में दर्ज कराया है. प्रकरण में समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित 10 अन्य सदस्यों के नाम शामिल हैं.

गौशाला के निरिक्षण के दौरान पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान गौशाला में भारी अव्यवस्था पाई गई थी, वहीं 50 से अधिक गायों के शव मिले थे. जिसके बाद मंत्री ने गौशाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

कार्रवाई करते हुए उपसंचालक पशुपालन विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना सिविल लाइन में लिखित आवेदन दिया. जिसमें गौशाला प्रबंधन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी. उपसंचालक की मांग पर पुलिस ने समिति के 12 सदस्यों का पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इन नामों में अध्यक्ष वेदपाल झा , सचिव संजीव खेमरिया सहित शहर के प्रसिद्ध व्यवसाइयों का नाम मौजूद है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details