मुरैना।नगर परिषद जौरा के कार्यालय में 18 फरवरी को ठेकेदार, उपयंत्री और कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य दो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं उपयंत्री की रिपोर्ट पर ठेकेदार के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है.
विवाद के मामले में नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य पर मामला दर्ज उपयंत्री ने अपने बयान में विवाद की वजह ठेकेदार द्वारा अवैध भुगतान कराने के लिए दवाब बनाना बताया है. वहीं ठेकेदार ने विवाद की असल वजह अधिकारियों द्वारा सूचना के तहत मांगी गई जानकारी नहीं देना बताया है, पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर जांच शुरु कर दी है.
पिछली 18 फरवरी को नगर परिषद के कर्मचारियों ने पुलिस थाना पहुंचकर ठेकेदार बबलू त्यागी और उनके सहयोगी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही ठेकेदार के आवेदन के आधार पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सिहारे सहित दो अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है.
इस मामले में फरियादी योगेंद्र त्यागी का कहना है कि उन्होंने भी पुलिस को घटना के आधार पर आवेदन दिए थे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. योगेंद्र त्यागी ने पुलिस पर मुख्य आरोपी उपयंत्री ऋषिकेश शर्मा को बचाने का आरोप भी लगाया है.