मुरैना। पुलिस ने मिलावटी डेयरी उत्पाद बनाने के तीन अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया. पिछले दिनों राज्य खाद्य विभाग के निर्देश पर छापा मारा गया था जिसमें काफी मात्रा में सिंथेटिक दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बनाने का समान जब्त कर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मिलावट खोरों पर आपराधिक मामले दर्ज, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश - मुरैना न्यूज
त्यौहारों के नजदीक आते ही मिलावट का बाजार जोरों से फल-फूल रहा है. वहीं खाद्य विभाग भी हरकत में आ गया है. सिंथेटिक दूध बना कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन ने अपना शिकंजा कसा है
![मिलावट खोरों पर आपराधिक मामले दर्ज, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4024957-thumbnail-3x2-img.jpg)
Criminal case filed against Dairy merchant in morena
मिलावट खोरों पर आपराधिक मामले दर्ज
जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी संचालक एवं नकली दूध बनाने का सामान बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.