मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच पुलिस ने की छापामार कार्रवाई, 7 लाख के गुटखा किया जब्त

शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर गुटखा बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट समेत मादक पदार्थों पर छापामार कार्रवाई की गई.

Crime branch police raided
क्राइम ब्रांच पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

By

Published : May 9, 2020, 11:59 AM IST

मुरैना। शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर गुटखा बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट समेत मादक पदार्थों पर छापामार कार्रवाई की गई. लॉकडाउन के चलते सरकार ने गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट समेत मादक पदार्थों पर विक्रय करने पर रोक लगा दी है. लेकिन कुछ दुकानदार अधिक रूपये कमाने के चक्कर में गुटखा मसाला भेज रहे हैं.

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 8 लाख रुपये का गुटखा मसाला, तंबाकू, बीड़ी जब्त किया है. जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दरअसल लॉकडाउन लागू होने के बाद गुटाखा मसाला और तंबाकू उत्पादों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जिसके बाद बाजार में इनकी कालाबाजारी बड़े जोर-शोर से चल रही थी. जिसकी मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीरपुरा से राजेश राठौर के घर से 20 हजार रुपये का गुटखा मसाला के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धौलपुर रोड स्थित शिवनगर से गोपी राठौर के घर से क्राइम ब्रांच पुलिस ने लगभग 7 लाख से अधिक का गुटखा मसाला बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details