मुरैना। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से हर वर्ग आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में डीजल-पेट्रोल के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. जिसके चलते मुरैना जिले की कैलारस तहसील पहुंचकर माकपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ माकपा ने किया प्रदर्शन - डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम
डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाने के खिलाफ मुरैना जिले की कैलारस तहसील पहुंचकर माकपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
माकपा का प्रदर्शन
जिले के कैलारस कस्बे की माकपा इकाई ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां पकड़ी हुई थी, जिस पर लिखा था भाजपा मुर्दाबाद और डीजल-पेट्रोल के दाम कम किए जाएं.
इस दौरान माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य अशोक तिवारी ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने और इसके मूल्य पर सरकारी नियंत्रण के लिए भी जोर दिया गया.