मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमुना से ऐसा प्यार कि शादी के कार्ड में छपवा दी फोटो, राजस्थान से मंगाई गई ड्रेस

हमारे देश में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है. वहीं मुरैना में एक परिवार ने अपने घर की गाय जमुना की फोटो बेटे की शादी के कार्ड में भगवान की जगह छपवाई है. उसके लिए खास ड्रेस भी मंगाई गई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 11, 2019, 3:16 PM IST

मुरैना। भारतीय संस्कृति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार गाय में 36 कोटि के देवी-देवता निवास करते हैं. वहीं वैज्ञानिकों के मुताबिक भी गाय के कई फायदे हैं. वहीं मुरैना में एक परिवार ने शादी के कार्ड में भगवान की जगह गाय की फोटो छपवाई है, ये देखकर लोग भी हैरान हैं.

मुरैना की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी विवेक सिंह सिकरवार के घर में वैसे तो 5 सदस्य हैं, लेकिन वे अपने परिवार में गाय जमुना को 6वें सदस्य के रूप में मानते हैं. जमुना इस घर की ही नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों की चहेती है. जमुना का जन्म इस घर में ही हुआ था, तब से घर के बेटे भानुप्रताप सिंह का लगाव इससे अधिक रहा है.

शादी के कार्ड में गाय की फोटो

भानु प्रताप सिंह सिकरवार बीएसएफ में नौकरी करते हैं. उनकी शादी 17 अप्रैल को होने वाली है. वे गाय जमुना को अपनी शादी की हर रस्म में शामिल करना चाहते हैं. जमुना के लिए इस परिवार ने राजस्थान से अलग से ड्रेस भी मंगवाई है. भानु की मां के मुताबिक जमुना को परिवार के सदस्य के रूप में ही रखा जाता है. शादी में भी हर रस्म उसी हिसाब से किया जा रहा है, जैसे घर के सदस्य के लिए किया जाता है. बारात में भी जमुना को साथ ले जाया जाएगा. यहां तक कि शादी के कार्ड में भी जमुना का फोटो लगवाया गया है. वहीं लोग गाय के प्रति परिवार के प्रेम को देखकर हैरान भी हैं और खुश भी. वे इस परिवार की मिसालें देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details