देवरी गौशाला में क्षमता से अधिक है गाएं, महापौर ने प्रदेश सरकार से मांगी आर्थिक मदद - cow shelter in morena
मुरैना की देवरी स्थित गौशाला में क्षमता से अधिक गाय होने से अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं, जिसके पीछे निगम अपनी आर्थिक हालत खराब बता रहा है. इसके लिए निगम ने प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
मुरैना। गौशालाओं में क्षमता से अधिक गाएं होने के कारण नगर निगम अब उनकी देखभाल और भरण-पोषण के लिए प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगा रहा है. क्षेत्रीय विधायकों से भी नगर निगम ने पत्र लिखकर आर्थिक मदद मांगी है.
देवरी स्थित गौशाला की क्षमता 700 गोवंश रखने की है, तो वर्तमान में वहां 2,900 गोवंश हैं, जिसमें से कई गायों की अव्यवस्थाओं के कारण मौत हो गई है. जब गायों की मौत पर बवाल होना शुरू हुआ, तो निगम ने अपनी आर्थिक बदहाली की हकीकत प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखते हुए प्रदेश सरकार से 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद मांगी है. वहीं विधायकों को भी पत्र लिखकर 5-5 लाख की सहायता निधि की भी मांग की गई है.