मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह में सियासत बनी रोड़ा, शादी रुकी तो कलेक्ट्रेट पहुंच गए जोड़े - फरियाद

मुरैना। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तिथि आगे बढ़ाने पर बवाल मच गया. इसके विरोध में 34 जोड़े कलेक्ट्रेट पहुंच गए. दरअसल, शिक्षा समाज कल्याण समिति द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. लेकिन, नगर निगम कमिश्नर ने बीती रात समिति के सचिव मनोज दंडोतिया को फोन कर विवाह कार्यक्रम की तिथि में बदलाव करने लिए कहा, जिसके बाद सभी जोड़े अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए.

सामूहिक विवाह में सियासत बनी रोड़ा, शादी रुकी तो कलेक्ट्रेट पहुंच गए जोड़े

By

Published : Mar 6, 2019, 10:57 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तिथि आगे बढ़ाने पर बवाल मच गया. इसके विरोध में 34 जोड़े कलेक्ट्रेट पहुंच गए. दरअसल, शिक्षा समाज कल्याण समिति द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. लेकिन, नगर निगम कमिश्नर ने बीती रात समिति के सचिव मनोज दंडोतिया को फोन कर विवाह कार्यक्रम की तिथि में बदलाव करने लिए कहा, जिसके बाद सभी जोड़े अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए.

सामूहिक विवाह में सियासत बनी रोड़ा, शादी रुकी तो कलेक्ट्रेट पहुंच गए जोड़े


दरअसल, जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 34 जोड़ों के विवाह का कार्यक्रम तय हुआ था. विवाह सम्मेलन को कराने के लिए मुहुर्त निकलवाकर शिक्षा समाज कल्याण समिति ने 6 मार्च की तारीख निर्धारित की थी. इस दौरान नगर निगम कमश्निर ने बीती रात समिति सचिव मनोज दंडोतिया को स्थानीय विधायक न होने के कारण सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि में बदलाव करने की बात कही.

सामूहिक विवाह में सियासत बनी रोड़ा, शादी रुकी तो कलेक्ट्रेट पहुंच गए जोड़े


उन्होंने विवाह सम्मेलन को 8 मार्च को कराने के लिए कहा. इस बात की जानकारी मिलते ही सभी जोड़े भड़क गए और अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव भी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम कमश्निर को तत्काल विवाह कराने के निर्देश दिए. वहीं निगम कमश्निर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि 5 मार्च को उन्हें सूचना मिली थी कि विवाह की तैयारी पूरी नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने सम्मेलन 8 मार्च को कराने का निर्णय लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details