मुरैना।मुरैना के सबलगड़ थाना क्षेत्र के गांव में नीम के पेड़ पर एक साथ युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि गांव के बाहर नीम के पेड़ पर युवक-युवती के शव झूल रहे हैं. सूचना लगते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों शवों को पेड़ से उतरवाया. पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक युवती की पहचान हुई.
युवक-युवती आपस में रिश्तेदार थे. जिन्होंने रात के समय दोनों ने एक ही रस्सी के दोनों छोर से दो फांसी के फंदे बनाकर एक साथ फांसी लगाई है. बताया जाता है कि 30 अप्रैल को मृतका की शादी थी और जिस युवक के साथ उसका शव फांसी पर लटका हुआ था, वह युवक रिश्ते में मृतका के बड़े भाई का साला था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- मर्जी के खिलाफ हो रही थी युवती शादी
दरअसल, मृतक युवक के माता-पिता का निधन हो चुका था, इसीलिए वह कई सालों से अपने बहन के ससुराल में ही रह रहा था. पुलिस का मानना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. युवती का प्रेमी उसके भाई का साला होने की वजह से उनके परिजन इस रिश्ते से सहमत नहीं थे. जबकि प्रेमी युगल आपस में शादी करने की जिद पर अड़े हुए थे. युवती के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह कर रहे थे.
इसी बात से खफा होकर प्रेमी युगल ने बीती रात गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. जिस पेड़ पर दोनों के शव मिले हैं, वह मृतका के घर से चंद कदम की दूरी पर है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर चेक किया तो मोबाइल में युवक-युवती की तस्वीरें मिली है. जिनसे पुलिस भी प्रेम प्रसंग की बातों की पुष्टि कर रही है.